8 Movie Big Clash – bollywood के बाद South industry में होड़ । साउथ vs साउथ
Shahrukh Khan से साउथ इंडस्ट्री को पंगा लेना भारी पड़ गया – किंग खान ने सिनेमा जगत की सबसे बड़ी Politics खेली और साउथ vs साउथ कर दिया आपस में भिड़ गई 8 फिल्में 5 तेलगु और 2 तमिल 1 बॉलीवुड फ़िल्म भी लपेट में असली टक्कर Guntur kaaram और Danush की Captain miller का Hanuman और Aalyaan भी करेंगी नुकसान
5 Clash जो साउथ की एकता खत्म कर देंगे ।
धनुष की कैप्टन मिलर की रिलीज डेट बहुत पहले से ही फिक्स थी फिल्म 12 जनवरी को आनी थी और इधर गुंटूर महेश बाबू की यह फिल्म भी इसी तारीख को आयेगी तमिल इंडस्ट्री में एक और फिल्म रिलीज होनी है ayalaan जिसकी हाईप काफ़ी है मूवी का प्लाट भी अच्छा है जो एडवेंचर सिनेमा देखने वालों को थिएटर की तरफ खींचेगा जिससे कैप्टन मिलर का नुकसान होगा marry chrishmas कैटरीना कैफ की इस फिल्म की भी काफी चर्चा है इस थ्रिलर मूवी का प्लस प्वाइंट है विजय सेतुपति जिनकी किसी फ़िल्म को पब्लिक इग्नोर नहीं कर पाई हैं लेकिन इसमें शाहरुख का किया हाथ हैं शाहरूख इससे खुश हैं नीचे पढ़िए
Captain Miller बेशक Dhanush की एक बड़ी फिल्म है । जिसने ट्रेलर देखा उसे RRR की याद या गई और dhanush के कई सारे रूप दिखाए गाए ayalaan से dhanush की फ़िल्म बच सकती हैं लेकिन telgue एक्टर mahesh babu की फ़िल्म guntur kaaram मिल का पत्थर बनी हुई है और ravi teja की फ़िल्म Eagle का डर महेश बाबू को भी सता रहा है पर सबको संक्रांति में ही अपनी फ़िल्म रिलीज़ करनी है ये साउथ का बड़े त्यौहार में आता हैं इस बीच चर्चा शाहरुख खान की हों रहीं हैं क्यों की jawan और pathan दोबारा रिलीज़ हों रहीं हैं और ये bollywood पॉलिक्टिक्स क्या है नीचे पढ़िए
साउथ का प्लान कैसे फेल हों गया ।
हाल ही में साउथ वालों ने बॉलीवुड को फंसा के रखा हुआ था सबको लगा अब बॉलीवुड डूब जायेगा पर 2023 में शाहरुख खान ने डूबते हुए बॉलीवुड को अपनी pathan और jawan फ़िल्म से हवा दे दी और ये साउथ के डायरेक्टर ss rajmouli और Prashant neel को रास नहीं आया उन्होंने अपनी फिल्म Salaar को Dunki की डेट पर रिलीज़ कर दिया ! यह सब देखकर Shahrukh khan ने जो प्लानिंग की उससे ना तो सिर्फ Dunki को बचाया साउथ सिनेमा को उसकी सही जगह दिखाने का भी काम किया अच्छे पैसे कमाने के बाद भी salaar के मेकर्स खुश नहीं हो पाए कुछ शाहरुख पर स्क्रीन ना मिलने का आरोप भी लगाते दिखे उन्होंने dunki का हाल zero जैसा करने का प्लान किया था जो पूरी तरह फेल हों गया
Dunki ने बजट से 4 गुना ज्यादा कमाया ।
सालार भले ही 700 करोड़ के करीब बिजनेस कर चुकी है लेकिन डंकी ने प्रॉफिट सालार से ज्यादा कमा लिया है 85 करोड़ में बनी Dunki फिल्म ने 440 करोड़ की कमाई की और 355 करोड़ का प्रॉफिट कमाया और वही salaar का बजट 400 करोड़ था भारी प्रमोशन और एक्शन फ़िल्म होते हुए भी फ़िल्म अभी dunki जीतना प्रॉफिट नहीं कमा पाई है और ना ही shahrukh खान की पिछली 2 फिल्मों की बराबरी नहीं कर पाई है