Akshay Kumar की ये फिल्म कमाएगी 500 करोड़ Chote Miyan Bade Miyan ईद पर रिलीज करेंगे Ali Abbas Jafar
अली अब्बास जफर कराएंगे अक्षय कुमार का कम बैक !
छोटे मियां और बड़े मियां को देखने का एक्साइटमेंट टाइगर श्रॉफ और अक्षय कुमार नहीं बल्कि इस फिल्म के डायरेक्टर भी हैं । जिन्होंने सुल्तान और टाइगर जिंदा है जैसी फिल्में डायरेक्ट की हैं अली अब्बास जफर छोटे मियां बड़े मियां को डायरेक्ट कर रहे हैं । फिल्म बड़े-बड़े स्टंट दिखाए गए हैं । हेलीकॉप्टर सीन भी हैं जैसा अली अब्बास जफर की फिल्मों में रहता है । सालार के एक्टर पृथ्वीराज सुकुमार इस सबके अलावा इस फिल्म की रिलीज डेट भी चर्चा में बनी हुई है ।
Akshay Kumar और फैन जो चाहते थे वह सब मिल गया !
छोटे मियां बड़े मियां की बड़ी-बड़ी खबरें निकलकर बाहर आ रही हैं । अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ के करियर की यह एक अहम फ़िल्म है । फिल्म को ईद पर रिलीज किया जाएगा टाइगर श्रॉफ अपने इंस्टाग्राम पर इसकी लगातार अपडेट दे रहे हैं । फिल्म की कहानी और इसके एक्शन सींस की चर्चा पिछले साल से ही चल रही है । जो लोग कहते थे अक्षय कुमार को बड़ी फिल्में नहीं दी जाती या कोई सही डेट नहीं दी जाती है इस बार जो अक्षय कुमार के फैन चाहते थे अगर इस बार अक्षय कुमार फेल होते हैं तो उनकी मुश्किलें और ज्यादा बढ़ जाएगी ।
दोनों ही एक्टर्स की पिछली कई मूवीस हो चुके फ्लॉप ।
टाइगर श्रॉफ की पिछली मूवी जो की एक बड़ी फिल्म थी वह फ्लॉप हो गई जिसके दो पार्ट बने थे Ganapath Part 1 के डिजास्टर के मार्क्स इसका दूसरा पाठ तो नहीं बनाने वाले उधर 2023 में अक्षय कुमार ने भी बड़ी-बड़ी फ्लॉप दी जिसमें रामसेतु सेल्फी और मिशन रानीगंज शामिल है !