Annapoorani के बाद अब Mark Zuckerberg मांस खाने और व्यापार को लेकर चर्चा में
अभी हाल ही में Annapoorani फिल्म मांस खाने को लेकर चर्चा में है सोशल मीडिया पर उसका बहुत जोर शोर से बहिष्कार चल रहा है। इसी बीच Meta के CEO मार्क जुकरबर्ग ने इस कंट्रोवर्सी में हिस्सा ले लिए है उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक तस्वीर के साथ जानकारी दी है की वह गोमांस को एक बेहतर क्वालिटी उत्पादन करने के व्यापार पर काम कर रहे हैं (Annapoorani के बाद अब Mark Zuckerberg मांस खाने और व्यापार को लेकर चर्चा में)
इस तस्वीर में साफ दिख रहा है की Mark Zukerberg हिंदू धर्म और हिंदुओ की आस्था का कितना ध्यान रखते हैं
अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन को लेकर फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर (X), व्हाट्सएप यानी Meta के जितने भी प्लेटफॉर्म हैं सभी पर तैयारियों और आस्था की तस्वीरें और उसके बारे में हिंदू अपने विचार शेयर कर रहे हैं। लेकिन ऐसे में Meta के मालिक उन्ही अस्थाओ को साइड करते नजर आ रहे हैं।
ऐसा नहीं है की Meta के मालिक ने ये पहली बार किया है इससे पहले भी बहुत से ऐसे पोस्ट कर चुके हैं।
Meta Company Social Media Apps:
- Messenger etc.
Mark Zuckerberg के सोशल मीडिया पोस्ट का हिंदी में अनुवाद “काउई पर को’ओलाउ रेंच में मवेशी पालना शुरू किया, और मेरा लक्ष्य दुनिया में सबसे उच्च गुणवत्ता वाला गोमांस बनाना है। मवेशी वाग्यू और एंगस हैं, और वे मैकाडामिया भोजन खाकर और बीयर पीते हुए बड़े होंगे, जिसे हम यहाँ खेत में उगाते और उत्पादित करते हैं। हम चाहते हैं कि पूरी प्रक्रिया स्थानीय और लंबवत रूप से एकीकृत हो। प्रत्येक गाय हर साल 5,000-10,000 पाउंड भोजन खाती है, यानी कई एकड़ में मैकाडामिया के पेड़। मेरी बेटियाँ मैक के पेड़ लगाने और हमारे विभिन्न जानवरों की देखभाल करने में मदद करती हैं। हम अभी भी यात्रा के शुरुआती दौर में हैं और हर सीज़न में इसमें सुधार करना मज़ेदार है। मेरी सभी परियोजनाओं में से, यह सबसे स्वादिष्ट है।” जिसमे मार्क ने खुले तौर पर गोमांस और उससे संबंधित जानकारी का लेख किया है।
अगर हम इस पोस्ट को व्यापार की दृष्टि से देखें तब:
तो सबसे पहले इस चार्ट पर नजर डालिए
इस चार्ट के हिसाब से Mark Zuckerberg की सालाना कमाई $7.8B बिलियन अमेरिकी डॉलर है। और इस कमाई में लगभग 70% कंट्रीब्यूशन यानी कमाई का जरिया हम भारतीय हैं और अगर इस समझे तो ये अपने बिजनेस को ट्रेंड में लाने का एकमात्र जरिया है क्योंकि भारत दुनिया की सबसे ज्यादा आबादी ज्यादा आबादी वाला देश है। और यहां पर रहने वाले लगभग सभी लोग Meta के इन ऐप्स का उपयोग करते हैं। और अभी भारत में अभी राम मंदिर (रामलल्ला) को लेकर हिंदू समाज के लोग बहुत उत्साहित हैं जिस वजह से बिजनेस को पहचान मिलने में ज्यादा समय नहीं लगेगा।