Annapoorni Nayantara’s Movie – Netflix पर Boycott का शिकार फ़िल्म || Hindusium के खिलाफ़ झूठ फैलाने का आरोप !

अन्नापूर्णी के विवादित डायलाग और लोगों का गुस्सा ! रामायण में भी लिखा है जब राम और सीता को भोग लगी थी तो बनवास के दौरान उन्होंने जानवरों को मार कर खाया था।

Annapoorni Movie Poster

क्या है अन्नापूर्णी फ़िल्म में ऐसा क्यों हों रही है बॉयकॉट शिकार !
एक 13 साल की लड़की है जो ब्राह्मण परिवार में पैदा हुई है उसे लजीज खाना खाने की चाह रखती है । पर उसके परिवार में नॉनवेज खाना सख्त मना हैं । उसे नॉनवेज की खुशबू बहुत ही प्यारी लगती है वह पास पड़ोस के घर मुस्लिम घर या रोड पर शॉप में नॉनवेज को सूंघ दीवानी हो जाती फिल्म में कई चीज दिखाई गई जिससे कुछ लोगों की भावनाएं हाथ हुई है उनका मानना है ऐसी फिल्में देखकर ब्राह्मण बच्चे बच्चियों नॉनवेज की तरफ आकर्षित होगी और कुछ डायलॉग जो दर्शकों के दिल को लगे और वह नेटफ्लिक्स पर टूट पड़े और लोगों ने मांग करना शुरू कर दिया

नॉन वेज की खुशबू लेते हुऐ लड़की

Netfiix पर से Annapoorani को हटाने की मांग तेज !
अभी तक फिल्म को थिएटर में ही बायकाट किया गया लाल सिंह चड्ढा हो या आमिर खान की पीके और शाहरुख खान की पठान बेशर्म रंग को लेकर बॉयकॉट की गई पर अब बॉयकॉट ट्रेड की चपेट में Netflix भी आ गया जो एक ओटीटी पालटफॉर्म है । #netflixboycott x पर नंबर 1 पर ट्रेंड कर रहा है लोग नेटफ्लिक्स पर तरह-तरह के आरोप लग रहें है !

Annapoorni Film Photo

क्या Non Veg के बहाने कर रही धर्म पर वार !
फिल्म अन्नापूर्णी के डायरेक्टर ने इसे एक फैमिली ड्रामा फिल्म बताया और उन्होंने बताया उनकी फ़िल्म को लोग लागत नजरिए से देख रहें फिलहाल फिल्म अभी रिलीज हो चुकी है और लोग इसे ओडी पर देख रहे हैं बाइक को ट्रेन के चलते इस फिल्म को और ज्यादा दर्शक मिलने की उम्मीद हैं मांसाहारी और शाकाहारी को किसी धर्म से जोड़ना अलग है सभी धर्म के लोग शाकाहारी और मांसाहारी कहते हैं आपकी राय इस पर क्या है हमारे कमेंट बॉक्स में अपने विचार लिख !

wsm

I watched difference types of content everyone can't and no one can explain movies plot like me track all trending detail which relate any Cinema industry of india like Bollywood, Tollywood, kollywood also Bhojpuri if you love to know box office collection , movies review , celebrities controversies so you have reading correct person's bio thank you

You may also like...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *