गुजराती रेस्टोरेंट मालिक ने बिजनेस बढ़ाने के लिए अजब ही दिमाग लगाया 😯
अगर देखा जाए तो गुजराती बिजनेस के मामले भारत में सबसे आगे ही रहते हैं और ये लोग अपने बिजनेस को बढ़ने के लिए अलग तरह से दिमाग लगाते हैं।
अभी हाल में गुजरात के सूरत में एक रेस्टोरेंट मालिक ने गजब दिमाग लगाया अपने बिजनेस को बढ़ने के लिए। आप सभी जानते हैं कि बिजनेस तो सब करना चाहते हैं लेकिन उसके अंदर बिजनेस को लेकर बढ़ने की लगन शायद कम होती है इसी लिए वह एक व्यापार तक ही सीमित रह जाते हैं।
गुजराती का रेस्टोरेंट तो बहुत समय से चल रहा है लेकिन उसको कुछ मजा नही आ रहा था अपने बिजनेस को लेकर क्योंकि बिजनेस बढ़ नही रहा था। फिर उसने अपना दिमाग लगाया क्यों न कुछ नया किया जाए उसने अपने रेस्टोरेंट में खाना ट्रेन से सर्व करने का सोचा।
आइडिया तो गजब का था क्योंकि पूरे देश में इस तरह का कोई भी रेस्टोरेंट नही है और न ही किसी खाने के ढाबे पर इस तरह से खाना सर्व किया जाता है। शुरू में इस आइडिया को इंप्लीमेंट करने में बहुत दिक्कत आई क्योंकि इसमें टेक्नोलॉजी का सहारा लेना था। क्यों। ट्रेन कहां खाना लेकर जायेगी किस टेबल से ऑर्डर आया है इस तरह को परेशानी झेलने के बाद उसका आइडिया काम कर गया उसका यह आइडिया न्यूज और यूट्यूब पर काफी वायरल हो रहा है।
रेस्टोरेंट का नाम: Trainian Express