Fighter Movie Exclusive – अब आएगा असली ट्विस्ट Hrithik Roshan और Deepika Padukone यह भी करेंगे !
Hrithik Roshan और Deepika Padukone की अपकमिंग फिल्म Fighter का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. अब तक फिल्म के Teaser और इसके गानों को खूब पसंद किया जा रहा है. वहीं, अब बस दर्शक इसकी Release का इंतजार कर रहे हैं. इस बीच रिलीज से पहले ही Film ने एक बड़ा मुकाम हासिल कर लिया है|
Release से पहले ‘figter’ बनी नंबर 1
दरअसल, imdb ने साल 2024 की अपकमिंग फिल्मों की लिस्ट निकाली है. इस लिस्ट में Hrithik और Deepika की फिल्म Fighter को पहला स्थान मिला है. जी हां, इस लिस्ट में 11 फिल्मों का नाम है, जिसमें सिद्धार्थ आनंद की फिल्म Fighter नंबर 1 पर है. इस लिस्ट से पता चल रहा है । कि इस फिल्म के लिए फैंस किस कदर एक्साइटेड हैं. इस लिस्ट में जहां 1 नबंर पर Fighter है तो वहीं, दूसरा स्थान ‘Pushpa 2’ और तीसरा स्थान ‘वेलकम टू द जंगल’ को मिला है|
फ़िल्म ‘Fighter’ में Hrithik Roshan और Deepika Padukone के अलावा Anil Kapoor और Karan singh grover भी अहम भूमिका में नजर आएंगे. ये इंडिया की पहली एरियल एक्शन फिल्म है. फिल्म में सभी किरदार एयर फोर्स पायलट के रोल में हैं. हाल ही में फिल्म का टीजर रिलीज हुआ था, जिसमें Hrithik और Deepika का जबरदस्त एरियल एक्शन देखने को मिला था. इस फिल्म को पठान और टाइगर के डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद ही डायरेक्ट कर रहे हैं|
इस दिन रिलीज होगी Hrithik-Deepika की फिल्म
बता दें कि, डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद की ‘Fighter’ का Traier भी जल्द रिलीज होगा. वहीं, फिल्म की बात करें तो ये फिल्म गणतंत्र दिवस के मौके पर 25 जनवरी को सिनेमाघरों में दस्तक देगी. भारत की पहली एरियल एक्शन को वायाकॉम 18 के साथ मार्फ्लिक्स पिक्चर्स द्वारा प्रोड्यूस किया गया है. यह फिल्म बैंग बैंग और वॉर के बाद ऋतिक रोशन और सिद्धार्थ आनंद की सफल बॉक्स ऑफिस पार्टनरशिप में तीसरा कोलैबोरेशन है. ‘बचना ऐ हसीनों’ और ‘Pathan’ के बाद यह सिद्धार्थ और Deepika एलकी तीसरी फिल्म है|