Hrithik Roshan Fighter – फाइटर टीजर और हीर आसमानी सॉन्ग से लग रहीं है Top Gun की रीमेक
क्यों और किस फ़िल्म का रीमेक लग रही है फाइटर !
ऋतिक की फ़िल्म का टीजर और अब हीर आसमानी सॉन्ग ही उसके अड़े आ रहा है। लोग फ़िल्म को Hollywood की फ़िल्म Top Gun का Remake बताने में लगे हैं Top Gun मूवी से ज्यादा पॉपुलर उसके मुख्य अभिनेता Tom Cruise है उनकी फ़िल्म की कहानी में भी एक टीम तैयार की जाती है जो एक ऐसा मिशन करते हैं जो जिसे सिर्फ Tom Cruise ही कर सकते ऐसे ही हमें Fighter के पोस्टर और टीजर ट्रेलर में एक टीम दिखाई गई जो कुछ हद तक वैसे ही जिस रूट पे फाइटर प्लेन उड़ता दिखाया ऐसे ही Top Gun चैलेंजिंग रूट दिखाया हैं siddhart anand ने इस फ़िल्म पे काफ़ी मेहनत की हैं और इसमें 2 एक्टर ऐसे हैं जो हाल ही में बॉक्स ऑफिस पे बेहतरीन प्रदर्शन कर चुके Animal Kapoor अपनी हाल ही की फ़िल्म Animal से और deepika padukone पठान से वापस आ रही हैं
Fighter की ख़ास बातें जो इसे देखने के लिए करती हैं आकर्षित !
इंडिया सिनेमा में ऐसी फिल्में नहीं बनती इनमे खर्चा ज्यादा आता है और ऐसी फिल्में देखने वाले दर्शक भी कम है Air force के 5 मोस्ट टैलेंटेड पायलट हैं जिसमें एक Hrithik Roshan भी है जो मुस्किल मिशन करने में एक्सपर्ट है उन्हें Fighter का खिताब दिया गया हैं उन्हें एक मिशन दिया गया हैं जो बहुत जोखिम भरा हैं उन्हें इसे पूरा करने में जान जाने के चांस 90% हैं उनके टीम मेंबर्स की जान भी जाती है । Deepika padukone और hrithik Roshan आपने काम और अपने वतन से बहुत प्यार करते है हीर आसमानी सॉन्ग में वो अपने फाइटर जेट की बात कर रहे है !
Deepika Padukone और hrithik की लव स्टोरी !
इश्क कैसा हो या शेर खुल गए या फ़िर हाल ही में आया सॉन्ग heer asmani उसमें साफ़ दिखाने की कोशिश की गई है deepika और hrithik की लव story जिसके थ्रो दीपका फैंस के दिल धड़का देगी जैसा पठान और जवान किया गया है । इसके बाद रितिक रोशन war 2 फ़िल्म पे काम करेंगे जो yrf के spy word की फ़िल्म होगी और bollywood के बढ़े प्रोजेक्ट्स में से एक प्रोजेक्ट होगा इसमें साउथ के Jr Ntr भी होंगे ऐसी खबरें हैं !