Munawara Faruqui VS Ayesha Khan: दोनों में कौन बेहतर है अब ऑडियन्स के फैसले का इंतज़ार
Munawara Faruqui VS Ayesha Khan: दोनों में कौन बेहतर है अब ऑडियन्स के फैसले का इंतज़ार है लेकिन अगर सोशल मीडिया का ट्रेंड देखें तो Munawwar को इस बार लगता है निराशा हाथ लगने वाली है । क्यूंकी आयेशा खान अब मुनव्वर का थोड़ा भी साथ नहीं दे रही हैं । इस बार लगता है BB17 का को जीतने वाला कोई नया चेहरा है ।
लगता है अब Munawwar के दिन खराब चल रहे हैं अब तो Twitter यानि X पर भी मुअन्नवर से लड़कियां बचाने का hashatg बहुत Viral हो रहा है कहीं मुनव्वर का ये शो आखिरी न हो जाए। क्यूंकी Munawwar के फैन भी कुछ खास ऐक्टिव नहीं है सोशल मीडिया पर हर जगह मुनव्वर की साथ छोड़ते हुए लोग पोस्ट कर रहे हैं ।
BigBoss 17 में Munawara Faruqui और Ayesh Khan के बीच का महोल बहुत खराब देखने को मिल रही है| इसी बीच नए मेहमान मुनवार की बहन शबाना (Shabana) भी शो में काफी उलझनों में नजर आई हैं ।
अब आयशा का एक नया वीडियो सामने आया है, जिसमें वो मुनव्वर को लेकर खुलासे करती दिख रही हैं. बिग बॉस 17 में आयशा खान ने जब से एंट्री ली है तब से मुनव्वर फारुकी ज्यादा लाइमलाइट में आ गए हैं. आयशा ने बिग बॉस में एंट्री के साथ ही मुनव्वर पर कई आरोप लगाए थे. दोनों के बीच में शो में आए दिन लड़ाई-झगड़े देखने को मिल जाते हैं.
आयशा ने मुनव्वर को लेकर कहा, ‘रिश्ता भेज कर आया था बाहर एक लड़की को…और एक लड़की को…और अब यहां पे पर्सनल कारण इस्तेमाल कर रहे हो…मैं इसे पूरा एक्सपोज करके जाऊंगी जब जाऊंगी तो.’
इसी बीच में मुनव्वर भी आते हैं और आयशा से पूछते हैं कि कौनसे पर्सनल कारण इस्तेमाल कर रहा हूं. फिर आयशा से गुस्से में आ जाती हैं और कहती हैं अब आप बोलेंगे भी नहीं क्योंकि आपको पता है कि और चीजें बाहर आ जाएंगी.
Promo ⚡️
Ayesha Vs Munawar
Munawar Sister enters in the house.#BiggBoss #BiggBoss17 #BB17 #AyezaKhan #MunawaraFaruqui #AnkitaLokahnde pic.twitter.com/VuVsZFF12g— Bigg Boss Observer (@BigBossObserver) January 9, 2024