Salman Khan: सनम बेवफ़ा की Navodita Sharma उर्फ चांदनी कहां हैं ?
Salman Khan की सुपरहिट फिल्म की सुपरहिट हीरोइन navodita Sharma अपनी फ़िल्म सनम बेवफा से याद की जाती हैं फिल्मों से गायब हुई इस खूबसूरत लड़की को 90s का कोई बूढ़ा जवान अब तक कोई नहीं भूला टीवी पर Sanam bewafa देख कर चांदनी को याद करने वाले ये नहीं जानते आजकल चांदनी कहा हैं ! दिल्ली में जन्मी Navodita sharma ने bollywood की चमकती दुनियां में क़दम रखना चाहा और इसके लिए उन्होंने क्लासिकल डांस का सहारा लिया उस टाइम क्लासिकल डांसर को काफ़ी महत्व दिया जाता था पंजाबी फैमली से ब्लॉग करने वाली Navodita sharma के फैमिली वालो ने उनकी इस शौक की सराहना की और Navodita Sharma को बतौर एक्ट्रेस पहली फ़िल्म badnaam (1990) में की और उसके बाद धर्मेंद्र के साथ veru dada 1990 दोनों फिल्मों में पसंद किया गया और मिल गई salman khan के साथ 1991 में Sanam Bewafa इस फ़िल्म के बाद Navodita Sharma छोड़ उन्हें Chandini के नाम से जानने लगे । नीचे पढ़े
चांदनी यहीं नहीं रखने वाली थीं उन्हें bollywood के हर बड़े director की तरफ़ से फिल्मों के Offers आने लगे साल 1991 में ही Rishi Kapoor के साथ Henna फ़िल्म की और बहुत चली लेकिन उसके बाद Navodita Sharma का जादू कम होने लगा उन्होंने जंगल ब्यूटी , “जान से प्यारा” और “उम्र 55 की दिल बचपन का ” और कई फिल्में की पर वो शोहरत नहीं मिली जो Salman khan के साथ काम करके मिली थी फिर उन्होंने अपनी जिंदगी का एक अहम फैसला लिया .
Navodita Sharma को अहसास हुआ कि अब फिल्म में उनका चल पाना मुस्किल है और उन्हें फिल्में मिलना भी कम हो गई फिल्म इंडस्ट्री छोड़ कर एक अमरीकी शख्स से शादी करली और अमेरिका में ही जा कर बस गई फिर उनकी चर्चा बंद हो गई आज जब sanam bewafa फ़िल्म को याद किया जाता हैं तो चांदनी को भी याद किया जाता हैं । ये अभी चर्चा में बनी हुई है खबरें है आज चांदनी का जन्म दिन हैं पर इनका सही जन्म दिन नहीं पता हम ने ये पोस्ट चांदनी को याद करते हुई लिखी हैं !